Offer

Sunday, July 23, 2017

माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम, एक आतंकी ढेर

श्रीनगर: भारतीय सेना ने रविवार को उत्तर कश्मीर के पुलवामा जिसे में स्थित माछिल सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है. सेना ने इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया है. सेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को सेना ने मार गिराया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. वहां और आतंकियों के छिपे होने और मारे जाने की आशंका है. पिछले 6 महीने में जम्मू कश्मीर में 100 से अधिक आतंकी मारे जा चुके हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सीमा पर तनाव का माहौल बना हुआ है. पाकिस्तान रह रहकर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. भारतीय सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है. शुक्रवार को ही जम्मू के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान की गोलाबारी में राइफलमैन जयद्रथ सिंह शहीद हो गए.

पिछले एक हफ्ते में 6 जवान हो चुके हैं शहीद

पिछले एक हफ्ते के अंदर जम्मू कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में सेना के 6 जवान शहीद हो चुके हैं. जयद्रथ से पहले 19 जुलाई को जम्मू के राजौरी सेक्टर में शशि कुमार पाक फायरिग में शहीद हो गए थे. वह हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के रहने वाले थे. इससे एक दिन पहले भी भारत ने अपने एक लाल को खो दिया था. जम्मू के नौशेरा सेक्टर में पंजाब के मोगा के रहने वाले जसप्रीत पाक गोलीबारी में शहीद हो गए थे. इसी दिन कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में विमल सिंजाली शहीद हो गए थे. विमल नेपाल के रहने वाले थे. वहीं 17 जुलाई को पुलवामा के रहने वाले थे. मुदस्सरअहमद जम्मू के राजौरी सेक्टर में पाक गोलाबारी का निशाना बने थे. इससे पहले 15 जुलाई को जम्मू के राजौरी सेक्टर में पुंछ के रहने वाले मुहम्मद नसीर शहीद हो चुके हैं.


Source:-NDTV

Viewmore:-Australia VPS Server  and Australia Dedicated server and Australia Cloud Server

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.